AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे जितेंद्र कुमार त्यागी ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर ही प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपने परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। यहां हम आपको बता दें जितेंद्र कुमार त्यागी ने रविवार को बताया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ अपनी इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है और आरोप लगाया है कि पुलिस उन्हें काफ़ी ज्यादा प्रताड़ित कर रही है।उन्होंने मिडिया को बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति को भेजे अपने एक पत्र में साफ़ लिखा है कि पुलिस उन्हें काफ़ी ज्यादा प्रताड़ित कर रही है, उन पर कई सारे फर्जी आपराधिक मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं, इससे ही त्रस्त होकर उन्होंने उनसे अपनी इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। मुरादनगर से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा और पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी के रिश्तेदार नरेश त्यागी की हत्या के मामले में जितेंद्र कुमार त्यागी पर नौ अक्टूबर 2022 को एक मुकदमा दर्ज किया गया था।गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने इस पूरे प्रकरण मे किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से साफ़ इनकार कर दिया। बता दें कि 2022 में ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदू युवा वाहिनी की सभी की सभी इकाइयों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया था। इसके साथ ही यह संगठन भी पूरी तरह से ही खत्म हो गया है। सीएम योगी ने इस संबंध मे कहा था कि हिंदू युवा वाहिनी नाम का अब कोई भी संगठन नहीं होगा। बता दें कि इसी संगठन के माध्यम से योगी आदित्यनाथ ने अपनी राजनीति के गलियारों में कदम रखा था।