Google AI Course Free: अब गूगल ने भी शुरू कर दिया नया AI कोर्स, मात्र 10 घंटे में मिल जाएगा आपकों सर्टिफिकेट, फीस भी नहीं लगेगी?

0
482

AIN NEWS 1नई दिल्ली: (Google AI Course Free) आज कल लोग अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एआई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का खूब ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. एआई ने अचानक से ही हम सभी की जिंदगी में अपनी धमक काफ़ी हद तक जमा ली है. यही नहीं बल्कि अब तो स्कूल-कॉलेज में भी एआई के जरिए पढ़ाई पर ही जोर दिया जा रहा है. यहां पर सिर्फ यही नहीं, बच्चों को भी एआई सिखाने के लिए कई सारे कोर्स भी शुरू किए गए हैं. ऐसे में भला अब गूगल कैसे पीछे रह जाता? गूगल का भी फ्री एआई कोर्स विद सर्टिफिकेट काफी ज्यादा डिमांड में है.वैसे तो आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का ही है. बच्चे हों या बड़े, हर कोई एआई का काफ़ी हद तक मुरीद हो रहा है. इसीलिए गूगल ने भी अब एआई के फ्री कोर्स शुरू किए हैं. इन सभी कोर्स के एडवांस्ड लेवल के लिए आपको कोई फीस जमा भी करनी पड़ सकती है. लेकिन शुरुआती लेवल वाले सभी कोर्स के लिए कोई भी फीस आपकों अभी नहीं देनी है. गूगल एआई कोर्स को ही 8-10 घंटे में खत्म करने के बाद आप इसका सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस सर्टिफिकेट के जरिए ही करियर ग्रोथ में आपकों काफ़ी फायदा मिलेगा.

जान ले Google AI Course Free: गूगल फ्री कोर्स में आप क्या सीख सकते हैं?

यहां हम आपको बता दें गूगल फ्री कोर्स में कुल 5 मॉड्यूल हैं. गूगल फ्री कोर्स जॉइन करने के लिए आपके पास उससे जुड़ी हुई कोई डिग्री होना भी जरूरी नहीं है. यहां पर आप अपने टाइम के हिसाब से ही इसे पूरा कर सकते हैं. इसमें आम तौर पर पूरे 8-10 घंटे लगते हैं. जानिए गूगल फ्री कोर्स से आप आख़िर क्या सीख सकते हैं.

1- गूगल जनरेटिव एआई टूल्स से आइडिया और कंटेंट डेवलप करने में आपकों काफ़ी हद तक मदद मिलती है. आप इससे बेहतर निर्णय ले सकते हैं और रोजाना के कामों की स्पीड भी काफ़ी बढ़ जाएगी.

2- इस कोर्स में आपकों एआई को स्पष्ट निर्देश लिखना भी सिखाएंगे. इससे आप समरी लिखने की टेक्नीक भी सीखेंगे और टैग लाइन को भी क्रिएट कर पाएंगे.

3- एआई के नुकसान और साइड इफेक्ट्स को भी समझाते हुए जिम्मेदारी के साथ उसका इस्तेमाल करना भी इस कोर्स के सिलेबस में ही शामिल है.

4-वैसे तो एआई के क्षेत्र में भी लगातार बदलाव भी हो रहा है. उसके साथ अप टु डेट रहने के लिए आपकों यहां पर स्ट्रैटेजी बनाना भी सिखाया जाएगा.

अब जान ले Google Free Certification Courses: गूगल फ्री एआई कोर्स के कुल 5 मॉड्यूल में क्या है?

यहां हम आपको बता दें गूगल फ्री एआई कोर्स में भी 5 मॉड्यूल हैं. इन्हें Coursera के साथ मे ही लिंक कर दिया गया है. आप इस डायरेक्ट लिंक से उसे एक्सेस भी कर सकते हैं-

https://www.coursera.org/google-learn/ai-essentials

जानिए गूगल फ्री एआई कोर्स के कुल 5 मॉड्यूल को कैसे बांटा गया है-

1- इंट्रोडक्शन टु एआई जिसके लिए (समय- 1 घंटा)

2- मैक्सिमाइज प्रोडक्टिविटी विद एआई टूल्स जिसके लिए (समय- 2 घंटे)

3- डिस्कवर द आर्ट ऑफ प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग जिसके लिए (समय- 2 घंटे)

4- यूज़ एआई रिस्पॉन्सिब्ली जिसके लिए (समय- 1 घंटा)

5- स्टे अहेड ऑफ द एआई कर्व जिसके लिए (समय- 2 घंटे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here