AIN NEWS 1 हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) ने सोमवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30,900 वर्ग मीटर भूमि पर फैली अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई बाबूगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में की गई। साथ ही, इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।
बागड़पुर रोड पर 10 हजार वर्ग मीटर में ध्वस्तीकरण
HPDA के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने जानकारी दी कि बागड़पुर रोड पर 10,000 वर्ग मीटर भूमि पर एदल सिंह, सतवीर सिंह, उत्तम सिंह और शौरम सिंह द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।
इसके अलावा, नया बाईपास बागड़पुर रोड पर 8,500 वर्ग मीटर में नृपेंद्र राणा और कासिम अली की अवैध प्लॉटिंग पर भी बुलडोजर चला।
अन्य इलाकों में कार्रवाई
ध्वस्तीकरण अभियान के तहत महेंद्र फार्म हाउस के पास 3,300 वर्ग मीटर में गुड्डू प्रधान की प्लॉटिंग, बाबूगढ़ छावनी में 2,100 वर्ग मीटर में मुदित की प्लॉटिंग और बाबूगढ़ थाने के पास 7,000 वर्ग मीटर में सुंदर मोदी और रवि मोदी की अवैध प्लॉटिंग को तोड़ा गया।
अवैध निर्माण पर HPDA की कड़ी चेतावनी
प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने अवैध निर्माणकर्ताओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध निर्माण कार्य तुरंत बंद करें। विकास कार्य तभी करें जब प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत हो। अन्यथा, प्राधिकरण सीलिंग, ध्वस्तीकरण और कठोर कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।
अभियान में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में प्रभारी प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चंद्र चौबे, अवर अभियंता वीरेश कुमार राना, अजय कुमार सिंघल, जीतेंद्र नाथ दुबे, राकेश सिंह तोमर और HPDA का सचल दस्ता शामिल था। सभी ने मिलकर इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।