उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद में मेयर ने माफी नहीं मांगी तो होगा आंदोलनः आनंद चौधरी

0
894

AIN NEWS 1:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर की मेयर सुनीता दयाल द्वारा निगम की चल रही बोर्ड बैठक में ही पार्षद सचिन डागर के खिलाफ की गई बयानबाजी का मामला अब काफ़ी ज्यादा तूल पकडता जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर अब मेयर के विरोध और सचिन डागर के समर्थन में ही राष्ट्रीय जाट महासभा भारत भी उतर आया है। जाट समाज के लोगों ने मेयर के इस पूरे व्यवहार की कड़ी निंदा की है। तो वहीं माफी के न मांगने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के ही जिलाध्यक्ष आनंद चौधरी ने साफ़ कहा कि एक संवैधानिक पद पर आसीन रहते हुए मेयर सुनीता दयाल द्वारा इस तरह से जाट समाज के पार्षद की गर्दन उतारने की जो बात कही गई है, उस बात से पूरे समाज में काफ़ी ज्यादा नाराजगी है। इसकी पूरा समाज ही निंदा करते हैं। मेयर सुनीता दयाल को अपनी इस गलती के लिए पूरे जाट समाज से ही माफी मांगनी होगी, अन्यथा राष्ट्रीय जाट महासभा भारत, नगर निगम कार्यालय पर आकर धरना देगा। इस तरह की बयानबाजी करना किसी भी तरीके से सही नहीं ठहराया जा सकता है।

देखे विडियो: महापौर हुई गुस्से से लाल कहा घूस का आरोप लगाया तो गर्दन अलग कर दूंगी, निगम की बैठक में आगबबूला क्यों हुईं मेयर?

 

देखे विडियो: महापौर हुई गुस्से से लाल कहा घूस का आरोप लगाया तो गर्दन अलग कर दूंगी, निगम की बैठक में आगबबूला क्यों हुईं मेयर?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here