AIN NEWS 1:उत्तर प्रदेश के ही गाजियाबाद जिले में सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी में शुक्रवार को एक लिफ्ट 25वें फ्लोर से सीधे बेसमेंट में जाकर रुकी। इस दौरान गनीमत यह रही कि इस लिफ्ट की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी, वरना इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता। इस लिफ्ट में पिता और बेटी दोनो ही फंस गए थे। इसके बाद भी उन्हें बचाने के लिए मौके पर लिफ्ट ऑपरेटर या मेंटेनेंस से कोई भी नहीं पहुंचा। इस पूरे मामले में पीड़ित ने थाने में एक तहरीर दी है।
दरअसल प्रतीक ग्रैंड सिटी में रहने वाले सुधाकर यादव को शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे अपनी बेटी को उसके स्कूल छोड़ने के लिए लिफ्ट में जा रहे थे। वो 25वें फ्लोर से जैसे ही चले के लिफ्ट के डिस्प्ले पर कुछ भी दिखना पूरी तरह से बंद हो गया और लिफ्ट काफ़ी तेजी से नीचे जाने लगी।उन्होंने उस समय लिफ्ट में लगे हुए बेल बटन को भी दबाया और लिफ्ट से कॉल करने का भी पूरी तरह से प्रयास किया लेकिन कोई भी सहायता उन्हे नहीं मिल पाई। यह लिफ्ट एक जोरदार झटके के साथ बेसमेंट में ही जाकर रुकी। इस दौरान अचानक झटका लगने से बच्ची बुरी तरह से डर गई। इस हादसे के बाद मौके पर केवल सिक्योरिटी गार्ड ही पहुंचे। मामले में सुधाकर यादव ने टेक्निकल मैनेजर माधव शर्मा को भी फोन किया लेकिन उन्होंने उनका फोन ही रिसीव नहीं किया।बाद में इस मामले की सूचना देने पर लिफ्ट कंपनी के मैकेनिक ने उन्हे बताया कि लिफ्ट की कमांड यूनिट टूटने के कारण ही सेंसर्स ने अपना काम करना बंद कर दिया था। यह लिफ्ट मैकेनिक न होने के कारण अप्रशिक्षित गार्ड ने ही चलती हुई लिफ्ट को खोलने का प्रयास भी किया गया, जिससे इस लिफ्ट में जोरदार झटका भी लगा।