आज के Morning News Brief में आपका स्वागत है, अपनी प्रतिक्रिया हमे कॉमेंट करके जरूर दे!
अब तक की बड़ी खबरें:-
यूपी पीईटी परीक्षा के बीच पकड़े गए कई सॉल्वर, ब्लूटूथ और एआई की मदद से लिख रहे थे जवाब
यूपी पीईटी परीक्षा के बीच पुलिस ने करीब 20 सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है। परीक्षा केंद्र पर एसटीएफ की रेड में गिरफ्तार किए गए लोग परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करते पकड़े गए छापेमारी वाराणसी, उन्नाव, बांदा, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों पर की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, कई सॉल्वर एआई की मदद से परीक्षा दे रहे थे।
यूपी में सीएम योगी की जनसभा में खून से लिखा पत्र लेकर पहुंचा वकील, पुलिस ने रोका
कानपुर (यूपी) में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में एक वकील खून से लिखा पत्र लेकर पहुंच गया जिसे पुलिस ने रोक दिया। वकील के मुताबिक, हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर सीएम को ज्ञापन देने आया था।
यूपी में नवरात्रि के बाद तेज़ी से बढ़े प्याज़ के दाम, ₹70-₹90/किलो तक बिक रहा
नवरात्रि के बाद से देशभर में प्याज़ के दामों में वृद्धि के बाद यूपी में प्याज़ ₹70-₹90/किलोग्राम तक बिक रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, काशी विद्यापीठ मंडी (वाराणसी) में प्याज़ ₹70/ किलोग्राम बिक रहा है जबकि बाज़ारों में प्याज़ ₹80-₹90 / किलोग्राम तक बेचा जा रहा है। वहीं, चंदौली की सब्ज़ी मंडी में प्याज़ ₹70-₹80 प्रति किलोग्राम बिक रहा है।
अमेठी में पहली बार होगी अग्निवीरों की भर्ती रैली, 13 जिलों के 9,000+ युवा लेंगे हिस्सा
अमेठी (उत्तर प्रदेश) के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सेना में अग्निवीर व्यवस्था लागू होने के बाद पहली बार दिसंबर में अग्निवीरों की भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती में 13 जिलों के 9,000 से अधिक युवा हिस्सा लेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, भर्ती रैली में लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को फिज़िकल टेस्ट के लिए मौका मिलेगा।
गोरखपुर में गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का हुआ निधन, सीएम योगी ने जताया शोक
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में शुक्रवार देर रात गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अग्रवाल के निधन पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘X’ लिखा, “40 वर्षों से गीता प्रेस के ट्रस्टी के रूप में बैजनाथ जी का जीवन सामाजिक जागरूकता और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है।”
इज़रायल ने की केरल के इवेंट में हमास के ‘आतंकी’ के भाषण की निंदा, कहा- विश्वास नहीं हो रहा
इज़रायल ने केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम की निंदा की है जिसे हमास के ‘आतंकी’ खालिद मशाल ने वर्चुअली संबोधित किया। इज़रायली राजदूत नाओर गिलोन ने लिखा, “विश्वास नहीं हो रहा… कतर से मशाल ने केरल के ‘बुलडोज़र हिंदुत्व को उखाड़ फेंको’ नारे वाले कार्यक्रम को संबोधित किया… अब भारत को भी #HamasISIS को आतंकी संगठन घोषित करना चाहिए।”