Friday, January 10, 2025

Morning News Brief : SC बोला- NEET का रिजल्ट सिटी और सेंटर वाइज जारी हो; यूपी में ट्रेन हादसा, 3 मौतें; हार्दिक पंड्या-नताशा तलाक लेंगे

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर NEET-UG मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई की रही। परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इस पर तीसरी सुनवाई में भी फैसला नहीं हो सका। एक खबर यूपी में हुए ट्रेन हादसे की रही, जिसमें 21 कोच पटरी से उतर गए और 3 लोगों की मौत हो गई।

Table of Contents

आज के प्रमुख इवेंट्स :

  1. विदेश सचिव विक्रम मिसरी का भूटान दौरा:
    • विदेश सचिव विक्रम मिसरी दो दिन के भूटान दौरे पर जाएंगे। कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है।
  2. विमेंस एशिया कप की शुरुआत:
    • विमेंस एशिया कप की शुरुआत होगी। श्रीलंका के रंगिरी दांबुला स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

SC का आदेश: NEET का रिजल्ट सिटी और सेंटर वाइज जारी हो, अगली सुनवाई 22 जुलाई को

सुप्रीम कोर्ट में NEET में गड़बड़ी से जुड़ी 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई हुई। अदालत ने NTA को निर्देश दिया कि सभी कैंडिडेट्स के रिजल्ट 20 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं। ये रिजल्ट सेंटरवाइज और सिटीवाइज होने चाहिए। अदालत ने यह भी कहा कि रिजल्ट अपलोड करते वक्त उम्मीदवार की पहचान जाहिर ना की जाए। केस की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।

NEET पेपर लीक: पटना AIIMS के 4 स्टूडेंट गिरफ्तार

NEET UG पेपर लीक मामले में CBI ने पटना AIIMS के 4 मेडिकल स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। इन्हें CBI रिमांड में भेजा गया है। इस मामले में 7 राज्यों से अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें से 17 लोगों को CBI ने गिरफ्तार किया है।

 

 

यूपी में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 21 कोच पटरी से उतरे, 3 मौतें; एक्सीडेंट से पहले ड्राइवर ने धमाके की आवाज सुनी

यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) की 5 AC समेत 21 बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें 3 बोगियां पलट गईं। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए हैं। 2 यात्रियों के पैर कट गए हैं। ज्यादातर घायल यात्री AC कोच के हैं। हादसे के बाद यात्री खिड़की के कांच तोड़कर बाहर कूदे। पूर्वोत्तर रेलवे के सूचना अधिकारी ने बताया कि लोको पायलट ने एक्सीडेंट से पहले धमाके की आवाज सुनी थी।

रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दिए

रेलवे ने इस मामले की हाई-लेवल जांच के आदेश दिए हैं। घटनास्थल अयोध्या से 38 किमी और लखनऊ से 185 किमी की दूरी पर है। रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। गंभीर घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।

 

 

 

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक लेंगे तलाक, दोनों ने की पुष्टि

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक बेटे अगस्त्य के साथ।

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अलग होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “4 साल साथ रहने के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। हम मिलकर बेटे अगस्त्य को हर खुशी देने की कोशिश करेंगे। हमने साथ मिलकर बहुत कोशिश की और सब कुछ लगा दिया। अब हम लोगों को लगता है कि अलग होने में ही हम दोनों की भलाई है।”

शादी का सफर

  • सगाई: हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी।
  • शादी: दोनों 31 मई 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे।
  • बेटे का जन्म: उसी साल 30 जुलाई 2020 को बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ।
  • पारंपरिक शादी: दोनों ने फरवरी 2022 में वैलेंटाइन डे के मौके पर पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शादी की थी। राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी रखी गई थी।

नताशा की पृष्ठभूमि

नताशा का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘सत्याग्रह’ से कदम रखा था।

 

 

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान; सूर्यकुमार यादव करेंगे टी-20 सीरीज में कप्तानी

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान: टी-20 सीरीज में कप्तानी करेंगे  सूर्यकुमार यादव, तो वनडे में रोहित होंगे कप्तान | RamRaj

BCCI ने श्रीलंका दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे, जबकि वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले में 27 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से कोलंबो में होगी। भारतीय टीम आखिरी बार 2021 में श्रीलंका दौरे पर गई थी।

टी-20 स्क्वाड:

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  • शुभमन गिल (उप कप्तान)
  • यशस्वी जयसवाल
  • रिंकू सिंह
  • रियान पराग
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • हार्दिक पंड्या
  • शिवम दुबे
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुंदर
  • रवि बिश्नोई
  • अर्शदीप सिंह
  • खलील अहमद
  • मोहम्मद सिराज

वनडे स्क्वाड:

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल (उप कप्तान)
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल (विकेटकीपर)
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • श्रेयस अय्यर
  • शिवम दुबे
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • वाशिंगटन सुंदर
  • अर्शदीप सिंह
  • रियान पराग
  • अक्षर पटेल
  • खलील अहमद
  • हर्षित राणा

 

 

यूपी सरकार में खींचतान के बीच अखिलेश का ऑफर, कहा- 100 लाओ, सरकार बनाओ

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केशव मौर्य के लखनऊ लौटने के बाद X (ट्विटर) पर दो पोस्ट किए। उन्होंने बुधवार रात लिखा, “लौट के बुद्धू घर को आए” और गुरुवार सुबह लिखा, “मानसून ऑफर: 100 लाओ, सरकार बनाओ।” इस पोस्ट को केशव मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि 2022 में भी अखिलेश ने केशव को 100 विधायकों के साथ पाला बदलने पर मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया था।

BJP की प्रतिक्रिया:

अखिलेश यादव के इस ऑफर पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “अखिलेश रात में सपना देखते हैं और सुबह उसे पोस्ट करते हैं। उन्हें यह समझना होगा कि ऑफर से सरकार नहीं बनती है। भाजपा के साथ ऑफर का लेन-देन नहीं चलेगा।”

 

 

 

कांवड़ यात्रा से पहले यूपी पुलिस के आदेश पर विवाद, अखिलेश बोले- ऐसे आदेश सामाजिक अपराध

मुजफ्फरनगर में सड़क किनारे फल बेचने वालों ने अपने नाम की पट्‌टी ठेले पर लगाई है।

यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से पहले एक आदेश जारी किया। 15 जुलाई को जारी इस आदेश में कहा गया था कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले दुकान मालिक अपना नाम लिखवाएं, ताकि कांवड़ियों में कंफ्यूजन न हो। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुजफ्फरनगर पुलिस की तुलना हिटलर से की है। वहीं, अखिलेश यादव ने कहा है कि कोर्ट इस मामले में स्वत: संज्ञान ले। उन्होंने कहा, “ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं।” हालांकि मुजफ्फरनगर के SSP ने कहा कि यह परंपरा रही है और भ्रम की स्थिति से बचने के लिए ऐसा किया गया।

मुजफ्फरनगर पुलिस को ये आदेश क्यों देना पड़ा:

मुजफ्फरनगर के बघरा कस्बे के योग साधना केंद्र के संस्थापक स्वामी यशवीर आश्रम महाराज ने चेतावनी दी थी कि कांवड़ रास्ते पर पड़ने वाले मुस्लिम होटल संचालक अपना नाम नहीं लिखेंगे तो आंदोलन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों ने हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर होटल खोले हैं, जिससे श्रद्धालु भ्रमित होते हैं। पुलिस जांच में ऐसे 8 होटल मिले, जो मुसलमानों के थे, लेकिन होटलों के नाम हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर रखे गए थे।

 

 

 

ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की मां होटल से गिरफ्तार, होटल मालिक बोले- नाम बदलकर रुकीं

मुंह पर कपड़ा बांधे हुई महिला पूजा खेडकर की मां हैं। उन्हें रायगढ़ से पुणे के पौड पुलिस स्टेशन लाया गया।

ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की मां, मनोरमा खेडकर को पुणे ग्रामीण पुलिस ने किसानों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वे रायगढ़ के महाड के एक होटल में नाम बदलकर रुकी थीं और एक लड़के के साथ ठहरी थीं। होटल मालिक के मुताबिक, मनोरमा ने लड़के को अपना बेटा बताया था। उनका यहां एक रात रुकने का प्लान था और उन्होंने रातभर के लिए हजार रुपए होटल मालिक को दिए थे।

क्या है पूरा मामला:

मनोरमा खेडकर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पिस्तौल से किसानों को धमकाती नजर आ रही थीं। 13 जुलाई को मनोरमा, उनके पति दिलीप खेडकर समेत 7 लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। FIR में आर्म्स एक्ट के चार्ज भी शामिल किए गए थे। केस दर्ज होने के बाद से मनोरमा फरार थीं।

 

 

 

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन कोरोना पॉजिटिव; कहा था- अनफिट हुआ तो राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो जाऊंगा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी न्यूज चैनल BET को दिए इंटरव्यू में पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी खराब सेहत पर बात की।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि वे आइसोलेशन में रहकर काम करेंगे। कोरोना पॉजिटिव होने से एक दिन पहले बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर उन्हें अनफिट घोषित करते हैं तो वे राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हो जाएंगे।

बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं:

  • कार्यक्षमता: दो हफ्ते पहले आई एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक यानी 6 घंटे ही काम कर पाते हैं। वह सार्वजनिक तौर पर कई बार लड़खड़ाते हुए भी दिखे।
  • प्रेसिडेंशियल डिबेट: 28 जून को प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडेन कई बार बिना सोचे-समझे बोलते दिखे, जिसके कारण वह ट्रम्प से बहस भी हार गए।
  • नाटो समिट: 9 से 11 जुलाई को हुई नाटो समिट के दौरान बाइडेन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को प्रेसिडेंट पुतिन कह दिया था। इसके कुछ ही देर बाद वह अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम भूल गए और उन्हें डोनाल्ड ट्रम्प बोल दिया।
- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads