Friday, January 10, 2025

Navratri Ashtami 2022: दुर्गा अष्‍टमी पर भूलकर भी न करें ये 8 चीज़े, कभी अधूरी रह जाएगी 8 दिनों की पूजा अर्चना!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1 : शारदीय नवरात्रि की अष्‍टमी आज 3 अक्‍टूबर, सोमवार को मनाई जा रही है. हिंदू धर्म में नवरात्रि की अष्‍टमी तिथि का बड़ा ही महत्‍व है इसलिए इसे महाअष्‍टमी भी कहते हैं. इसके अलावा इसे दुर्गाष्‍टमी भी कहा जाता है. आज से दुर्गा पूजा का बहुत ही महत्वपूर्ण समय शुरू हो जाता है. अष्‍टमी के दिन घर-घर में हवन और कन्‍या पूजन होता है. आज नवरात्रि के आठवे दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की आराधना व पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्‍यान रखना जरूरी है, वरना पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है.

महाअष्‍टमी के दिन ध्‍यान रखें ये बातें

– नवरात्रि अष्‍टमी के दिन सुबह जल्‍दी स्‍नान करके माता रानी का पाठ करें. यदि व्रत नहीं भी रखा है तो भी जल्‍दी उठ कर स्‍नान करके पूजा करें. देर तक सोना या ना नहाने की गलती कभी न करें.
अष्टमी के दिन नीले या काले रंग के कपड़े न पहनें. बल्कि पीले या लाल रंग के कपड़े ही पहनें.

– अष्‍टमी के दिन हवन-पूजन जरूर करें, वरना नवरात्रि के दौरान किए गए पूजा-पाठ का फल अधूरा ही मिलेगा. हवन के दौरान हमेशा ध्‍यान रखें कि हवन सामग्री कुंड के बाहर ना गिरे.

– पूजा के बाद दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्‍तशती का पूरे भक्ति भाव से पाठ करें. इस दौरान किसी से भी बात न करें.

– जिन लोगों ने घर में घटस्‍थापना की है या 9 दिन व्रत के किए हैं, वे आज कन्‍या पूजन जरूर करें. 2 से 10 साल तक की बच्चियों को भोजन करवाकर उन्‍हें भेंट और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें. इससे मां दुर्गा प्रसन्‍न होती हैं. गलती से भी किसी कन्‍या को भी परेशान न करें.

– 9 दिन के नवरात्रि व्रत रखने वाले लोग अष्‍टमी के दिन हवन-पूजन करें लेकिन व्रत का पारण नवमी को विधि-विधान से ही करें. नवमी के दिन लौकी का सेवन न करें. यदि नवमी गुरुवार को पड़े तो इस दिन केले और धू का सेवन भी नहीं करना चाहिए.

– सुख-समृद्धि पाने के लिए अष्‍टमी के दिन तुलसी कोट के पास 9 दिए जलाकर उसकी परिक्रमा करें.

चाणक्य नीति: कभी भूलकर भी ना करें विश्वास दुश्मन दोस्त पर, होंगे घातक परिणाम, जाने आगे की पूरी खबर

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads