देखे वीडियो: जब फोटो खींच रही लड़की पर अचानक से झपट पड़ा बाघ, गाइड ने उसे देसी तरीके से ही भगाया?

0
924

AIN NEWS 1: आज हम आपको बता दें वाइल्ड लाइफ में घूमते समय आपका सजग और जंगली जानवरों से एक सुरक्षित दूरी बनाकर रखना आख़िर कितना जरूरी है, ये सब आपको सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से शेयर किए जा रहे इस वीडियो को देखकर ही समझ आ जाएगा। इस वीडियो में वाइल्ड लाइफ सफारी का पूरी तरह से आनंद लेने लग गई एक लड़की के उस वक्त अचानक होश उड़ गए, जब उसके सामने एक बाघ तेज़ी से आ गया। बस फिर क्या था, इस लड़की ने कैमरा लेकर उसका वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया और इतने में ही इस बाघ ने लड़की की तरफ दहाड़ के साथ झपट्टा मार दिया। इस दौरान खैरियत ये रही कि यह लड़की उस समय सफारी गाड़ी में थी, इस वजह से वह बाघ इसे कुछ नुकसान पहुंचाए बिना वापस चला गया।इस पूरी घटना का एक वीडियो आईएफएस (IFS) ऑफिसर सुरेंद्र मेहरा ने अपनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर पोस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- जंगली जानवर इंसानों की तरह नहीं सोचते हैं। वन्यजीवों को करीब से देखने की हमारी चाहत उन्हें तनाव में ला देती है और एक सीमा के बाद यह उनके जीवन में घुसपैठ बन जाती है। किसी जंगली क्षेत्र का दौरा करते समय पूरी तरह से जिम्मेदार बनें।

इस पूरे पोस्ट को अबतक क़रीब पांच हजार से अधिक लाइक्स और इसपर सैकड़ों प्रतिक्रियाएं भी मिल चुके हैं।सोशल मीडिया पर ही इस पूरे वीडियो पर कई लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पूरे घटना को लेकर लिखा – ये याद हमे दिलाता है कि जंगल के अंदर जमीन किसकी है। एक शख्स ने लिखा – पूरी तरह सहमत। हमें उन्हें उनकी जगह और थोड़ा सम्मान देना ही चाहिए, आखिरकार हम उनके इलाके में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here