AIN NEWS 1: कोई भी इंसान जब भी आज कल बोर होता है तो वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की गलियों में ही मनोरंजन खोजने निकल जाता है। और इन सभी गलियों में सुबह से लेकर शाम तक ही कई सारे वीडियो रोज़ ही वायरल होते हैं जो लोगों का रोज़ ही अच्छा-खासा मनोरंजन भी कर देते हैं। यहां पर डांस, एक्टिंग, टैलेंट के अलावा भी कई सारे तरह के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। इन्हीं सभी वीडियोज के बीच कोई कोई प्यारा सा भी वीडियो मिल ही जाता है जिन्हें देखने के बाद बोर इंसान के चेहरे पर भी एक प्यारी सी स्माइल आ ही जाती है। यहां हम आपको बता दें अभी एक ऐसा ही वीडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी स्माइल का पूरी तरह से तय है।
जान ले इस वायरल वीडियो में क्या दिखा?
यहां हम आपको बता दें सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि एक शख्स अपने दुकान में आराम से ही बैठा है। तभी उसको दुकान का दरवाजा खुलता हुआ दिखता है और दुकान में एक छोटे से बच्चे की एंट्री होती है। बच्चा कुछ बोले बिना ही उसकी दुकान में वहां आ जाता है, जहां पर कुछ सामान रखा हुआ है। वह अलग-अलग सामानों को देखता भी है और फिर वह एक चीज पर हाथ डालकर उसे उठा भी लेता है। इसके बाद वह बच्चा वहां से इतनी तेजी से भागता है जैसे कि उसकी कोई रेल ही छुट रही है। यह वीडियो इतना ज्यादा प्यारा है कि इसे देखने के बाद आपकी पूरी की पूरी थकान उतर जाएगी और आपका दिन ही बन जाएगा।
यहां पर देखें यह वायरल वीडियो
Cutest robbery 🥰 pic.twitter.com/x9kJmDTemi
— Introvert //🙇🏻♂️ (@introvert_hu_ji) June 11, 2024
इस पूरे वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्वविटर) पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से ही शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक ही इस विडियो को 35 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने इसपर लिखा- ये एक प्यारी सी चोरी है। दूसरे यूजर ने लिखा- यह प्रोफेसर का बच्चा है। तीसरे यूजर ने इस पर लिखा- अवार्ड मिलना चाहिए इस लूट के लिए तो। वहीं एक यूजर ने इस पर लिखा-की कितना प्यारा चोर है।