(देखे वायरल विडियो) वीडियो बनाने के चक्कर मे Lamborghini पर चढ़ी लड़की, विंडशील्ड तोड़ बैठी?

0
904

AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते है आज कल सोशल मीडिया पर आए दिन ही लाइक, फॉलोअर्स और फेम के चक्कर में लोग अजीबोगरीब हरकतें करते ही रहते है . केवल वायरल होने की जुगत में कई क्रिएटर्स कई सारे जोखिम भरे कारनामे और स्टंट करते हुए भी दिख जाते हैं. इनमें से कुछ को तो आप अपनी फीड में ही देख लेते होंगे. और जो कुछ बच गए तो उन्हें हम आप के पास तक पहुंचाते रहते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की लेम्बोर्गिनी कार पर डांस करते हुए साफ़ नजर आ रही है. हालांकि ये किसी स्टंट से भी कम नहीं था. क्योंकि इस दौरान कार की विंडस्क्रीन ही टूट गई. इस डांसर लड़की को इसका पता ही नहीं, या शायद उसने यह जानबूझकर इग्नोर किया और अपना नृत्य प्रदर्शन जारी रखा.ये वीडियो एक रेडिट पर शेयर किया गया है. इसमें लड़की कार के सामने काफ़ी तेजी से दौड़ कर बोनट से होते हुए विंडस्क्रीन पर पैर रखकर इस कार की छत पर चढ़ जाती है. लेकिन इस दौरान जैसे ही उसका पैर विंडशील्ड पर पड़ता है तुरंत उस कार के कांच में बड़ी सी दरार पड़ जाती है. ये देखने के बाद महिला चौंक तो गई. लेकिन फिर भी प्लान के मुताबिक उसने अपना यह वीडियो पूरा किया. इसके बाद की कहानी जानने से पहले इस वीडियो को देखिए.

विंडशील्ड पर दरार आने के बाद भी यह लड़की रुकी नहीं. उसने कार की छत पर अपना डांस करते हुए अपना यह वीडियो रिकॉर्ड कराया. Reddit पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा भी है – ‘लोग सिर्फ व्यूज और लाइक पाने के लिए ऐसा ही क्यों करते हैं?’ और भी कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आईं हैं.

MC dances on top of car and breaks the windshield 🤦‍♂️
byu/EthanthegamerGD inImTheMainCharacter

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here