(देखे वायरल विडियो)ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सड़कों पर नंगे पांव ही घूम रहे हैं कई सारे लोग, बिना जूते-चप्पल चलने का ट्रेंड?

0
1188

AIN NEWS 1 Australia Barefoot Walking Trend: आज कल सोशल मीडिया पर आपको अक्सर बहुत सारे ऐसे ट्रेंड आसानी से देखने को मिल जाते हैं. जिन ट्रेंड का अगर आप सामान्य भाषा में मतलब समझने की कोशिश करने लग जाए तो सामान्य प्रवृत्ति में अक्सर जो भी बदलाव होते रहते हैं. उसे ही ट्रेंड कहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बहुत ही अजीब तरह का ट्रेंड आपकों देखने के मिल रहा है. इसमें शामिल सभी लोग नंगे पांव घूमते हुए ही नजर आ रहे हैं. यहां सभी लोग अब पार्टियों में,मॉल में शॉपिंग करते वक्त यहां तक की ऑफिस में जाने वाले लोग भी अब बिना किसी तरह के जूते-चप्पल पहने नंगे पांव ही नजर आ रहे हैं . अभी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ही यह ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है. वहा पर वायरल हो रहे इस ट्रेंड को लेकर लोगों की भी खूब प्रतिक्रिया भी आ रही है.

काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है नंगे पांव लोगो के घूमने का ट्रेंड 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ही इन दिनों लोग बिना जूते-चप्पल के ही नंगे पैर सड़कों पर घूमते हुए साफ़ नजर आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपकों साफ साफ़ देखने को मिल रहा है. कि कई सारे लोग बढ़िया-बढ़िया कपड़े पहन कर अच्छे से सज धज कर बहार घूमने तो निकल रहे हैं. लेकिन उनके पांव में कुछ भी नहीं पहना हुआ है. वह वहां पर नंगे पैर ही घूमते हुए साफ़ दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @CensoredMen नाम के एक अकाउंट से यह पूरा वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में भी साफ लिखा है,’क्या हुआ ऑस्ट्रेलिया वालों?’

https://twitter.com/i/status/1790119859419799794

लोग दे रहे हैं इसपर अलग अलग प्रतिक्रिया

वायरल हो रहे इस पूरे वीडियो को अब तक कुल 6.9मिलियन लोग देख भी चुके हैं. कई सारे लोगो के इस पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा है ‘मेडिकल की नजर से नंगे पैर चलना अच्छा है.क्योंकि यह रेड ब्लड कॉरपसल्स को आराम देने में काफ़ी मदद कर सकता है और एग्रेमेटाबोलिज्म को बढ़ा सकता है.’ एक और यूज़र ने लिखा है ‘अद्भुत लग रहा है. जूते पैरों की जेल और पैरों की उंगलियों की गुलामी हैं.’ एक अन्य यूज़र ने लिखा है ‘दक्षिणी अमेरिका में यह सामान्य है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here