इंडियावाले है भई अंग्रेजों से कुछ भी करवा देगे, देखे ( Viral Video) जिसे देखने के बाद नहीं रुकेगी आपकी हंसी?

0
846

AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते है हमारा भारत एक ऐसा ख़ास देश है जहां हर साल लाखों लोग विदेशों से घूमने के लिए आते हैं। विदेश से आने वाले यह लोग भारत के ऐतिहासिक इमारतों के अलावा लोकल मार्केट और लोकल प्लेस पर भी काफ़ी घूमने के लिए जाते हैं। इसी तरह से एक विदेशी किसी लोकल मार्केट में घूमने के लिए निकला जहां पर उसने भारतीय लोगों को सामान बेचते हुए देखा। शख्स एक दुकान के पास पहुंचा जो जोर-जोर से चिल्लाकर अपने दुकान पर वहा लोगों को बुला रहा था। अंग्रेज भी उस दुकान के पास पहुंचा तो दुकानवाले ने उसे अपने पास मे बुला लिया। इसके बाद उसने उस अंग्रेज से भी वह काम करवाया जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी हंसी ज़रूर छूट जाएगी।

अंग्रेज को ही इसने ये किस काम पर लगा दिया!

आज कल सोशल मीडिया पर हर दिन कई सारे वीडियो वायरल होते हैं। कुछ वीडियो तो डांस के होते हैं तो कुछ वीडियो में लोग लड़ते हुए भी नजर आते हैं। मगर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो अभी भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ नजर आता है कि अंग्रेज को एक दुकान पर जाता है जो काफी जोर से बोलकर अपना सामान बेच रहा होता है। अंग्रेज को देखने के बाद वह उसे अपने पास मे ही बुला लेता है और 150 में दो कहकर लोगों को बुलाने को कहने लगता है। यह देखते ही अंग्रेज भी वही दोहराता है और ‘150-150’ कहने लगता है। मगर दुकानवाला थोड़ी ही देर में उसे पूरा अच्छे से सिखा देता है। और फिर अंग्रेज अपने हाथ में कपड़े लेकर ‘150 में दो, 150 में दो’ चिल्लाने लग जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

यहां पर देखें वायरल वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here