युवक ने जीभ से बना डाली विराट कोहली की तस्वीर, वीडियो को देखकर हो जाएंगे हैरान !

0
478

आज के समय में विराट कोहली को कौन नहीं जानता है यहा तक के बच्चे-बच्चे को विराट कोहली के बारे में पता है.  विराट कोहली की गिनती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है. वह जब मैदान पर उतरते हैं तो दर्शकों का शोर काफी देर तक तो थमता नहीं है. उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं. लेकिन कई बार लोग ऐसा कुछ कर जाते है जो सबको हैरान करने वाला होता है. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक आर्टिस्ट जीभ से विराट कोहली का स्केच बनाता नजर आ रहा है अश्चर्य की बात ये है कि युवक जीभ से विराट कोहली की परफेक्ट तस्वीर बना लेता है इस वीडियो को देखकर लोगो को काफी ज्यादा हैरानी हो रही है और देखते ही देखते इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है वीडियो में दिख रहा है कि ये आर्टिस्ट कितनी मेहनत और शिद्दत से विराट का आर्ट तैयार करता है. इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर किया गया है.

https://www.instagram.com/reel/CyH44fTLHr1/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

क्या है वायरल वीडियो में

बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है और इस वीडियो मे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शख्स अपने पंसदीदा क्रिकेटर के लिए स्केच बना रहा है. वह पहले प्लेट में लाल कोलगेट लेता है. फिर इसके बाद वह अपनी जीभ में लगाता है और कैनवास पर उकेरने लगता है. इसके बाद वह विराट कोहली की तस्वीर बनाता है. खास बात ये है कि वह बिना रुके तस्वीर बनाता है और उसे इसमें सफलता भी मिलती है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से लोग आर्टिस्ट की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस आर्टिस्ट का नाम सौरभ विजय पाटिल बताया जा रहा है. वह पेशे से आर्टिस्ट हैं. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर कई वीडियोज मौजूद हैं. वहीं इस वीडियो को भी अब तक तीन मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वायरल हो रही इस वीडियो को देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे है कुछ यूजर ने कमेंट करके लिखा कि ऐसी कलाकारी पहली बार देखी है, वही एक यूजर ने लिखा कि विराट कोहली के लिए हर व्यक्ति के मन में इतना ही प्यार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here