AIN NEWS 1 साहिबाबाद: बता दें इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने एक युवक पर अपना धर्म छिपाकर उसकी बेटियों से दोस्ती कर मतांतरण का उन दोनों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस आरोपित पर 14 लाख रुपये इनसे ठगने का भी गम्भीर आरोप लगाया है। पुलिस ने इस आरोपित को अब अपनी हिरासत में ले लिया है।महिला ने दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनकी छह बेटियां हैं। चार की शादी तो हो चुकी है। वह पति और दो बेटियों के साथ इंदिरापुरम की एक कालोनी में ही रहती हैं। उन्होंने यह फ्लैट लोन लेकर खरीदा हुआ था। अब उनकी एक बेटी की नौकरी भी लग गई। उनकी बेटी के ही कार्यालय में काम करने वाला एक युवक जिसने खुद का नाम राहुल बताकर पिछले करीब सात साल से उसके घर में आने-जाने लगा। उनकी गैर मौजूदगी में भी वह आता और वहां रात भी रुकता था।
उनका आरोप है कि उसने उसकी दोनों बेटियों को ही अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उसने उसकी एक बेटी को बड़ौत ले जाकर उससे 17 लाख 10 हजार रुपये में उनका पुश्तैनी घर भी बिकवा दिया। लेकीन जब वह बैंक से लोन जमा करने के लिए अपने रुपये निकालने गईं तो उसके खाते में केवल तीन लाख रुपये ही थे। उन्होंने इसकी जानकारी अपने पति को दी तो उनकी तबीयत भी बिगड़ गई। बेटी से रुपये के बारे में पूछताछ की तो उसने कुछ सही नहीं बताया।उन्होंने रिश्तेदारों को यह बताने के लिए कहा तो उसने बताया के राहुल ने उनको बिना बताए धोखे से उनके खाते से यह रुपये निकाल लिए। और उन रुपये से उसने एक कार खरीद ली। इसका विरोध करने पर गोली मारने की धमकी भी दी। इस पर इस राहुल पर उन्हें काफ़ी शक हुआ। और उन्होने पूरा पता किया तो जानकारी हुई कि वह एक मुस्लिम है। और उसका असली नाम रजीउद्दीन है। वह उसकी दोनो अविवाहित बेटियों को मतांतरण कराने का भी दबाव बना रहा है। जब इस महिला ने शिकायत की है। एक युवक पर धर्म छिपाकर बेटियों का मतांतरण कराने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है। आरोपित को हिरासत में ले लिया है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। (स्वतंत्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम)।