Saturday, January 4, 2025

एयर इंडिया ने शुरू की डोमेस्टिक फ्लाइट्स में फ्री वाई-फाई सुविधा, अब 10,000 फीट की ऊंचाई पर भी इंटरनेट का मजा?

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: अगर आप फ्लाइट में सफर के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स में फ्री वाई-फाई कनेक्टिविटी देने की शुरुआत कर दी है। इस घोषणा के साथ एयर इंडिया देश की पहली ऐसी एयरलाइन बन गई है, जो घरेलू उड़ानों में यात्रियों को इन-फ्लाइट वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करा रही है।

किन फ्लाइट्स में मिलेगी यह सुविधा?

एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि यह सुविधा फिलहाल चुनिंदा एयरक्राफ्ट पर शुरू की गई है, जिनमें शामिल हैं:

1. एयरबस A350 (Airbus A350)

2. बोइंग 787-9 (Boeing 787-9)

3. एयरबस A321neo (Airbus A321neo)

इन फ्लाइट्स में सफर करने वाले यात्री 10,000 फीट की ऊंचाई पर ब्राउजिंग कर सकते हैं, सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं, इंटरनेट पर काम कर सकते हैं और अपने दोस्तों व परिजनों को मैसेज भेज सकते हैं।

सुविधा कैसे काम करेगी?

वाई-फाई सर्विस लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन (आईओएस और एंड्रॉयड दोनों) पर फ्री में उपलब्ध होगी।

यात्री एक समय में कई डिवाइस पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

फ्लाइट के टेकऑफ के बाद जब विमान 10,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंच जाएगा, तब यह सुविधा चालू होगी।

यात्रियों के लिए खास तोहफा

एयर इंडिया की इस पहल को यात्रियों के लिए नए साल का बड़ा तोहफा माना जा रहा है। यह सुविधा उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जो सफर के दौरान अपने काम से जुड़े रहना चाहते हैं या इंटरनेट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

डिजिटल भारत की ओर एक कदम

एयर इंडिया की यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल भारत’ के सपने को भी मजबूती देती है। इस सुविधा से यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा और डोमेस्टिक फ्लाइट्स में कनेक्टिविटी का स्तर बढ़ेगा।

फ्री वाई-फाई की शुरुआत एयर इंडिया के यात्रियों के लिए सफर को और भी सुविधाजनक और आनंददायक बनाएगी। यह कदम भारतीय एविएशन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

#AirIndia #FreeWifi #DomesticFlights #NewYear2025 #InFlightConnectivity

 

 

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads