सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश पंहुचे देश के पीएम मोदी, सेना की जैकेट पहनकर सभी से की मुलाकात।

0
147

हर साल की तरह इस साल भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे हैं. इसकी तस्वीरें उन्होंने एक्स पर भी शेयर की हैं.देश की सीमा रेखा या फिर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पीएम मोदी हर साल सैनिकों के बीच दिवाली मनाते आ रहे हैं. इस बार भी नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे और उनके साथ मिठाई खाएंगे. इस दौरान वह सेना की जैकेट पहने हुए नजर आए. आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके देशवासियों को दिवाली की बधाई देते हुए कहा, ‘देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं. ये खास त्योहार आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए.’ इससे पहले पीएम ने दिवाली को लेकर लोगों से स्वदेशी उत्पादन खरीदने की अपील की थी.

बता दें कि साल 2014 मे जब सत्ता में आने के बाद से ही मोदी दिवाली मनाने के लिए सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा करते आए है 2014 में पीएम मोदी ने सियाचिन ग्लेशियर पर जवानों के साथ दिवाली मनाई और वही 2015 में उन्होंने अमृतसर बॉर्डर पर जवानों के साथ वक्त बिताया और 2016 में नरेंद्र मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में दिवाली मनाई और 2017 में वह जम्मू-कश्मीर के गुरेज़ गए। 2018 में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के केदारनाथ में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई, जबकि 2019 में वह जम्मू के राजौरी गए, 2020 में उन्होंने राजस्थान के जैसलमेर में दिवाली मनाई और 2021 में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में दिवाली मनाई और पिछले साल दिवाली के दौरान उन्होंने कारगिल में भारतीय सेना के जवानों के साथ समय बिताया। आज पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है. लोगो के अन्दर काफी ज्यागा उत्साह देखने को मिल रहा है हालांकि देश की सीमा की सुरक्षा में जुटे जवान ड्यूटी की वजह से अपने घर नहीं जा पाते है. ऐसे में उन्हें अपने परिवार की याद ना आये इसलिए पीएम मोदी हर साल दिवाली के मौके पर अलग-अलग सीमाई क्षेत्रों में जवानों के साथ  मिलकर दिवाली मनाते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here