Friday, May 3, 2024

Morning News Brief : पहले फेज में 68% वोटिंग, लक्षद्वीप में सबसे ज्यादा, बिहार में सबसे कम; भारत ने ब्रह्मोस बेची, साउथ चाइना सी में तैनात होंगी

- Advertisement -

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर लोकसभा चुनाव के पहले फेज में हुई वोटिंग की रही। एक खबर भारत और फिलीपींस के बीच हुई डील की रही, जिसके तहत भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप सौंपी है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सपा चीफ अखिलेश यादव के साथ UP के अमरोहा में रैली करेंगे। इसके बाद बिहार के भागलपुर में जनसभा करेंगे।
  2. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL मुकाबला होगा। यह मैच दिल्ली में खेला जाएगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. 21 राज्यों की 102 सीटों पर 68% वोटिंग, MP में 67% और राजस्थान में 57% वोट पड़े

पहले फेज में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 68.29% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा 83.88% वोट लक्षद्वीप में, जबकि बिहार में सबसे कम 48.88% वोटिंग हुई। MP में 67.08%, राजस्थान में 57.26% और बंगाल में 80.55% वोट पड़े। वोटिंग के दौरान मणिपुर के बिष्णुपुर में फायरिंग, बंगाल के कूचबिहार में हिंसा और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ।

2019 में 69.43% वोटिंग हुई थी: 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में 91 सीटों पर 69.43% वोटिंग हुई थी। जिन 102 सीटों पर शुक्रवार को पहले फेज में वोटिंग हुई है, उनमें से 2019 में भाजपा ने 40, DMK ने 24, कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं। अन्य को 23 सीटें मिली थीं। इस फेज में अधिकतर सीटों पर मुकाबला इन्हीं 3 दलों के बीच है।

 

2. केजरीवाल बोले- 48 बार खाना आया, आम सिर्फ 3 बार; ED ने कहा था- जानबूझकर मीठा खा रहे

Arvind Kejriwal ED Arrest Case Update; Tihar Jail Food Menu | Delhi Liquor  Scam | केजरीवाल बोले- 48 बार खाना आया, आम सिर्फ 3 बार: ED ने कहा था- जानबूझकर  आम-मिठाई खाED ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि वे जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल बेल मिल जाए। केजरीवाल के वकील ने कोर्ट में बताया कि उनके घर से 48 बार खाना आया, इसमें आम सिर्फ 3 बार आए थे। केजरीवाल ने शुगर लेवल की रेगुलर जांच और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डॉक्टरी सलाह की परमिशन मांगी है। कोर्ट ने इस पर 22 अप्रैल तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

केजरीवाल की दलील: केजरीवाल के वकील ने ED के आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी चाय में शुगर फ्री यूज करते हैं। जेल में केजरीवाल ने आलू पूड़ी खाई थी, वह एक बार नवरात्रि पूजा के दौरान भेजा गया था, जो कि प्रसाद था।

 

3. भारत ने पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल एक्सपोर्ट की, फिलीपींस को पहली खेप सौंपी

भारत ने C-17 ग्लोबमास्टर विमान के जरिए मिसाइल की खेप फिलीपींस भेजी हैं।

भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप सौंपी है। पहली बार इसे एक्सपोर्ट किया गया है। इसके लिए जनवरी 2022 में दोनों देशों के बीच 3,130 करोड़ रुपए की डील हुई थी। बह्मोस मिसाइल की स्पीड साउंड से 2.8 गुना ज्यादा और मारक क्षमता 290 किमी है।

फिलीपींस को क्या फायदा होगा: फिलीपींस को उस समय मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी मिली है जब उसके और चीन के बीच साउथ चाइना सी में तनाव बढ़ा हुआ है। फिलीपींस ब्रह्मोस के 3 मिसाइल सिस्टम को साउथ चाइना सी में तैनात करेगा। ब्रह्मोस मिसाइलों से समुद्र में फिलीपींस की ताकत बढ़ेगी।

ब्रह्मोस कैसे काम करता है: ब्रह्मोस के हर सिस्टम में दो मिसाइल लॉन्चर, एक रडार और एक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर होता है। इसके जरिए सबमरीन, शिप या एयक्राफ्ट से दो ब्रह्मोस मिसाइलें 10 सेकेंड के अंदर दुश्मन पर दागी जा सकती हैं। भारत फिलीपींस को मिसाइल ऑपरेट करने की भी ट्रेनिंग देगा। ​

 

 

4. IPL-2024: लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया, इस सीजन में टीम की चौथी जीत

MS Dhoni | IPL-2024 LSG Vs CSK match report analysis; KL Rahul| Ravindra  Jadeja | IPL में लखनऊ की चौथी जीत: चेन्नई को 8 विकेट से हराया; राहुल और डी  कॉक के

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने IPL मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। मौजूदा सीजन में यह लखनऊ की चौथी जीत है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। लखनऊ ने 19 ओवर में 2 पर जीत हासिल कर ली।

मैच के हाईलाइट्स: CSK की ओर से रवींद्र जडेजा ने 57 रन, अजिंक्य रहाणे ने 36 रन और एमएस धोनी ने नाबाद 28 रन बनाए। LSG के क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट लिए। मोहसिन खान, यश ठाकुर और मार्कस स्टोयनिस को एक-एक विकेट मिला। LSG के कप्तान केएल राहुल ने 82 रन और क्विंटन डी कॉक ने 54 रन बनाए। CSK से मुस्तफिजुर रहमान और मथीश पथिराना को एक-एक विकेट मिला। लखनऊ के निकोलस पूरन 23 और मार्कस स्टोयनिस 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

5. मोदी ने राहुल-अखिलेश पर सवाल उठाए, कहा- शहजादों की जोड़ी फिर फिल्म की शूटिंग कर रही

PM Modi LIVE | Narendra Modi Uttar Pradesh Amroha Rally Speech LIVE Update  - Yogi Adityanath | अमरोहा में मोदी ने राहुल-अखिलेश गठबंधन पर सवाल उठाए: कहा-  2 शहजादों की जोड़ी फिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UP के अमरोहा, MP के दमोह और महाराष्ट्र के वर्धा में जनसभाएं कीं। अमरोहा में मोदी ने राहुल-अखिलेश पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 2 शहजादों की जोड़ी फिर फिल्म की शूटिंग कर रही, इनका रिजेक्शन पहले हो चुका है। उन्होंने दमोह में कहा कि इंडी अलायंस के लोग भगवान राम की पूजा को पाखंड बताते हैं। वर्धा में मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने महाराष्ट्र में सिंचाई की समस्या पर ध्यान नहीं दिया।

मोदी की स्पीच का सार: मोदी ने अपनी स्पीच में कांग्रेस और इंडी गठबंधन को निशाने पर लिया। बुंदेलखंड और विदर्भ में पानी की समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। मंच से भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और मोदी की गारंटी भी बताई।

 

 

6. ईरान के शहर पर इजराइल का हमला, एअर इंडिया ने 30 अप्रैल तक इजराइल की उड़ानें रोकीं

इजराइल ने ईरानी हमले के 6 दिन बाद जवाबी कार्रवाई की। ईरान के परमाणु ठिकाने वाले शहर इस्फहान को निशाना बनाया। हमला ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के 85वें जन्मदिन पर हुआ। हालांकि, इजराइल ने हमले की पुष्टि नहीं की है। वहीं, ईरान ने कहा है कि उन्होंने इस्फहान में बाहरी इलाके से आए 3 ड्रोन्स को मार गिराया है। इधर, एअर इंडिया ने 30 अप्रैल तक इजराइल जाने वाली फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी हैं। 13 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था।

क्या ईरान-इजराइल के बीच जंग होगी: फिलहाल दोनों देशों के बीच जंग के आसार नहीं दिख रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइल ने ईरान पर बड़ी स्ट्राइक नहीं की है और न ही हमले की बात स्वीकारी है। ईरान पर भी हमले से कोई असर नहीं पड़ा है। हमले का मकसद सिर्फ ईरान को चेतावनी देना था।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Heavy Rainfall in India, Various cities like Delhi, Gurgaon suffers waterlogging 1600 foot asteroid rushing towards earth nasa warns another 1500 foot giant also on way Best Drinks to reduce Belly Fat