Sunday, May 5, 2024

Morning News Brief : PM बोले- कुछ लोग कहते थे मंदिर बना तो आग लग जाएगी; कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट नहीं खेलेंगे

- Advertisement -

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर अयोध्या के राम मंदिर की रही, यहां 6 दिन चले अनुष्ठान के बाद रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। एक खबर इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से जुड़ी रही, जिसके शुरुआती 2 मुकाबलों में विराट कोहली नहीं खेलेंगे।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. PM मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ‘पराक्रम दिवस समारोह’ का उद्घाटन करेंगे। 9 दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम लाल किले पर होगा।
  2. यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली (UNGA) के प्रेसिडेंट डेनिस फ्रांसिस 5 दिन के दौरे पर भारत में हैं। वे इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स को संबोधित करेंगे।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा; PM मोदी बोले- कुछ लोग कहते थे, मंदिर बना तो आग लग जाएगी

1. PM मोदी ने आरती के साथ रामलला की पूजा पूरी की। 2. अयोध्या में राम की पैड़ी पर एक लाख जलाए गए।

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पूजा में PM मोदी और RSS चीफ मोहन भागवत समेत 6 यजमान शामिल हुए। इसके बाद मोदी ने करीब 35 मिनट का भाषण दिया। PM ने कहा- कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी। राम मंदिर किसी आग को नहीं, ऊर्जा को जन्म दे रहा है।

 

2. भागवत बोले- हमें विवाद से बचना होगा; CM योगी ने कहा- अयोध्या अब गोलियों की आवाज से नहीं, राम के नाम से गूंजेगी

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा, ‘आज 500 साल बाद रामलला यहां लौटे हैं। रामलला के साथ भारत का स्व लौट कर आया है। इसके अलावा हमें सबको साथ लेकर चलना है, अब विवादों से बचना होगा।’

 

3. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट नहीं खेलेंगे, निजी कारणों से नाम वापस लिया

Virat Kohli Replacement; India Squad Vs England Test Series | कोहली इंग्लैंड  के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट नहीं खेलेंगे: BCCI ने बताया- निजी वजह से नाम वापस  लिया; रिंकू, सरफराज ...
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले 2 मुकाबले नहीं खेलेंगे। यह सीरीज 5 मैचों की है। BCCI ने बताया कि कोहली ने निजी कारणों से नाम वापस लिया है। सिलेक्शन कमेटी जल्द ही रिप्लेसमेंट प्लेयर का ऐलान करेगी।

 

4. राहुल को मंदिर जाने से रोका तो धरने पर बैठे, बोले- क्या PM मोदी तय करेंगे कि मंदिर कौन जाएगा

राहुल ने कहा कि उन्हें श्री शंकरदेव सत्र मंदिर में आने का न्योता मिला था। इसके बावजूद उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

असम में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान राहुल संत श्री शंकरदेव के जन्म स्थल पर दर्शन करने नगांव पहुंचे, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं दी गई। यहां उनकी सुरक्षाबलों से बहस हुई। इसके बाद राहुल अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए। इस पर राहुल ने कहा कि मैंने कौन सा अपराध किया है कि मुझे रोका जा रहा है। क्या पीएम मोदी तय करेंगे कि मंदिर कौन जाएगा।

 

5. एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाएगी सरकार, मोदी बोले- देश के हर घर की छत पर होगा सोलर

Central government will install roof top solar on one crore houses | एक  करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाएगी केंद्र सरकार: 'प्रधानमंत्री सूर्योदय  योजना' की शुरुआत, मोदी बोले ...

PM मोदी ने अयोध्या से लौटकर ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ लॉन्च की। इसके तहत सरकार 1 करोड़ घरों पर सोलर रूफटॉप लगाएगी। मोदी ने कहा कि इस योजना से गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा। देश के हर घर की छत पर सोलर होगा ।

 

6. जी और सोनी का मर्जर कैंसिल हुआ, सोनी ने जी से ₹748 करोड़ की टर्मिनेशन फीस मांगी

Marriage called off, Sony, Zee brace for a separation battle | Mint
जी के साथ सोनी ने अपना मर्जर कैंसिल कर दिया। दोनों कंपनियों ने दिसंबर 2021 में मर्जर एग्रीमेंट साइन किया था। अगर ये मर्जर हो जाता तो दोनों कंपनियां 24% से ज्यादा की व्यूअरशिप के साथ देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बन जातीं। सोनी ने मर्जर खत्म करने के लिए जी को लेटर भेजा है। साथ ही शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए 90 मिलियन डॉलर यानी करीब 748 करोड़ रुपए की टर्मिनेशन फीस भी मांगी हैं।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Heavy Rainfall in India, Various cities like Delhi, Gurgaon suffers waterlogging 1600 foot asteroid rushing towards earth nasa warns another 1500 foot giant also on way Best Drinks to reduce Belly Fat