AIN NEWS 1 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 31 मई 2025 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और जनसभा को संबोधित किया।
PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा और सफल सैन्य अभियान रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को सीमा के पार सैकड़ों किलोमीटर अंदर जाकर ध्वस्त कर दिया, वहां तक भी जहां पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता था।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “अगर कोई भारत पर गोली चलाएगा, तो जवाब गोले से मिलेगा। और अगर कोई घर में घुसेगा, तो हम घर में घुसकर मारेंगे।”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने केवल निर्दोष भारतीयों को नहीं मारा, बल्कि हमारी संस्कृति और समाज को तोड़ने की साजिश की। लेकिन भारत की नारी शक्ति ने इस चुनौती को अवसर में बदला और आतंकवादियों के लिए काल बन गई।
🔥 नारी शक्ति और BSF की भूमिका
PM मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की नारी शक्ति की शक्ति और शौर्य का प्रतीक बन गया है। उन्होंने खास तौर पर BSF (सीमा सुरक्षा बल) की बेटियों की वीरता का ज़िक्र किया, जो कश्मीर से गुजरात तक मोर्चा संभाल रही थीं। उन्होंने बताया कि कैसे BSF की बहादुर बेटियों ने सीमा पार से हो रही गोलीबारी का बहादुरी से जवाब दिया और दुनिया को भारतीय नारी शक्ति का लोहा मानने पर मजबूर कर दिया।
🙏 लोकमाता अहिल्याबाई का स्मरण
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने लोकमाता अहिल्याबाई होलकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था, उस कठिन समय में उन्होंने जनसेवा और प्रभुसेवा को कभी अलग नहीं माना। वे हमेशा अपने साथ शिवलिंग लेकर चलती थीं और कांटों से भरे ताज को पहनकर राज्य की समृद्धि और जनता की सेवा को प्राथमिकता दी।
Prime Minister Narendra Modi addressed a rally in Bhopal on May 31, 2025, highlighting Operation Sindoor as India’s largest and most successful anti-terror mission. Modi warned Pakistan that if bullets are fired, India will respond with bombs, and that Indian forces will strike terrorists even inside their homes. He praised the bravery of BSF women soldiers and linked the operation to women empowerment and national pride.**