उत्तर प्रदेश:गाजियाबाद के भूमाफियाओं पर सख़्त एक्शन शुरू, कुल 12 अवैध कॉलोनियां में एक साथ गरजा बुलडोजर!

0
679

AIN NEWS 1: बता दें गाजियाबाद में भूमाफियाओं पर एक्शन अब काफ़ी ज्यादा तेज हो गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने लोनी के गढ़ी शब्लू रोड, खड़खड़ी रोड, घिटोरा रोड आदि पर अवैध रूप से काटी जा रही सभी 12 से ज्यादा कॉलोनियों को अपने बुलडोजर चलाकर गुरुवार को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। जीडीए की इस पूरी कार्रवाई के दौरान लोगों ने इस टीम का विरोध भी किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने इस विरोध करने वालों को वहा से पीछे धकेल दिया।जीडीए के अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम ने मिडिया को बताया कि लोनी के गढ़ी शब्लू रोड पर खसरा 373, 374 अशोक पुलिस चौकी के सामने सतीश भाटी द्वारा काटी जा रही कॉलोनी, इसी रोड पर करीब 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में सेठ बिल्डर्स द्वारा काटी जा रही कच्ची कॉलोनी, आठ हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विनोद कसाना द्वारा भी बसाई जा रही कच्ची कॉलोनी, करीब छह हजार वर्ग मीटर में गुलबहार और अली द्वारा विकसित जा रही कच्ची कॉलोनी, इसी रोड पर करीब 20 हजार वर्ग मीटर में ही विकसित की जा रही कॉलोनी में निर्मित विद्युत पोल, निर्माणाधीन सड़क, ऑफिस आदि को वहा पर ध्वस्त किया गया है।वहीं शाहिल द्वारा इसी रोड विकसित की जा रही कॉलोनी में भी सड़क निर्माण के लिए डाली मिटटी को भी खोद दिया गया। वहीं खडखडी रोड पर आलम द्वारा भी एक कच्ची कॉलोनी निर्मित की गई दुकान, गोदाम को भी ध्वस्त किया है।

जीडीए के अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम का कहना है कि लोनी में अभी भी भारी संख्या में अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही हैं। उन्होंने लोगों से ऐसी कॉलोनियों में कोई भी भूखंड ना खरीदने की अपील भी की है। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता रामेश्वर भी वहा पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here