Rewari: एसएचओ व एएसआई 50 हजार की रिश्वत लेते धरे गए, सट्टे खिलाने की एवज मे मंथली लेने के लिए बुलाया था पुलिस क्वार्टर!

0
489

AIN NEWS 1Rewari : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की गुरुग्राम की टीम ने सदर पुलिस स्टेशन के ही प्रभारी सुनील दत्त और एएसआई कमल कुमार को मिलकर रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उन्होने मौके से रिश्वत के 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिया हैं।गोकलगढ़ गांव का ही एक युवक सट्टेबाजी का काम किया करता है और यह हर महीने सदर थाने को 25 हजार रुपये की मासिक (मंथली) देता था। पिछले दो महीने से उसने अपनी यह मासिक मंथली पुलिस को नहीं दि थी। इससे आरोपी एएसआई कमल कुमार ने उसे फोन कर उसको दो महीने के 50 हजार रुपये मांगे और कहा कि पैसे तुरंत ही थाना प्रभारी को दे दो। युवक ने इसे अपने फोन मे रिकॉर्ड कर लिया। उसके बाद इसकी शिकायत गुरुग्राम एसीबी से की।सोमवार को इस आरोपी एएसआई कमल ने उसे पैसे देने के लिए ही सदर थाने के पास पुलिस क्वार्टर में बुलाया जहां पर एसएचओ सुनील दत्त भी मौजूद थे। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने इससे पैसे लिए, एसीबी की टीम ने दोनों को ही 50 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ अब रेवाड़ी एसीबी थाने में भ्रष्टाचार का यह मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here