उत्तर प्रदेश:( देखे विडियो)कार ड्राईवर को थप्पड़ जड़ने पर बीच सड़क पर गोरखपुर में दरोगा से ही उलझ गया कार चालक?

0
653

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक दरोगा ने कार ड्राइवर को उसकी कार को बीच सड़क पर खड़ा करने के लिए थप्पड़ जड़ा दिया. उसका साफ़ आरोप था कि वह सड़क के बगल में अपनी कार को पार्क करके कहीं चला गया था. इस बीच जब वह वहां आया तो उसने देखा कि दरोगा उसकी कार का चालान काट रहे हैं. वह उनसे विनती करने लगा की उसकी कार का चालान ना काटें. जिस पर दरोगा ने इस कार चालाक को एक थप्पड़ जड़ दिया. बस फिर क्या था थप्पड़ जड़ने के बाद यह कार चालक बीच सड़क पर ही दरोगा से उलझ गया. वह चीख-चीख कर दरोगा से सवाल पूछने लगा कि आख़िर उसे क्यों मारा. उसके कई बार पूछने के बाद भी जब दरोगा उसके सवाल का कोई भी जवाब नहीं दे पाए. इस बीच किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हुआ है.

इस वायरल वीडियो में साफ़ देखा और सुना जा सकता है कि दरोगा द्वारा कार चालक को थप्पड़ मारने के बाद वह उससे उलझ गया है. दरोगा गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में ही तैनात है. और वीडियो बक्शीपुर रोड का बताया जा रहा है. जहां पर दरोगा और कार चालक के बीच मे काफ़ी बहस हुई.

देखे विडियो दरोगा ने कार चालक को ही जड़ा थप्पड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here