आज है RapidX का उद्घाटन, तो सभी गाजियाबाद आने वाले आने से पहले देख लें क्या है रूट डायवर्जन?

0
285

AIN NEWS 1 गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नमो भारत (रैपिड-एक्स) को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेगे। इस सब के लिए साहिबाबाद इलाके में व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से आज गाजियाबाद में यानी शुक्रवार को रूट डायवर्जन भी किया गया है। यदि आप भी आज अपने घर से निकल रहे हैं तो इस रूट के प्लान को एक बार आप भी अवश्य देख लें, ताकि आपको उससे किसी तरह की भी कोई परेशानी न हो। इस पूरे प्रकरण में एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने ही बताया कि शुक्रवार को गाजियाबाद में कई रूट डायवर्जन किया गया है। जिसमे सिद्धार्थ विहार रेड लाइट से मेरठ तिराहे की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके अलावा भी लालकुआं से सीमापुरी के बीच दोनों तरफ के रास्ते पर सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों के संचालन को पूरी तरह से रोका जाएगा। लोनी से ही भोपुरा हिंडन गोल चक्कर से नागद्वार होते हुए राजनगर एक्सटेंशन ALT चौराहा से राजनगर एक्सटेंशन से रोटरी गोल चक्कर से नागद्वार होते हुए ही भोपुरा से लोनी की ओर जाने वाले सभी व्यावसायिक वाहनों का आवागमन भी बंद रहेगा।एडीसीपी ने बताया कि इसी कड़ी में मेरठ की ओर से गाज़ियाबाद जिले में आने वाले सभी व्यावसायिक वाहन को दुहाई में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे कट के पास से ही गाजियाबाद की तरफ नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा आत्माराम स्टील तिराहा से होकर ALT की तरफ सभी व्यावसायिक वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। और हिंडन एयर फोर्स गोल चक्कर से मोहन नगर होते हुए साहिबाबाद रैपिड एक स्टेशन वह जनसभा स्थल की ओर जाने वाले वाहनों का भी आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।इसके अलावा भी लिंक रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत वाली रेड लाइट से साहिबाबाद रैपिड-एक्स स्टेशन और जनसभा की ओर हर वाहन का आवागमन पुर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। सीआईएसफ रोड इंदिरापुरम से साहिबाबाद रैपिड-एक्स स्टेशन की तरफ से जनसभा स्थल में जाने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का संचालन पूरी तरह से वहा प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा भी सौर ऊर्जा मार्ग से साहिबाबाद रैपिड-एक्स स्टेशन और जनसभा की ओर जाने वाले वाहनों को छोड़कर प्रत्येक वाहन के आवागमन पर भी पुर्ण प्रतिबंध रहेगा।एडीसीपी ने कहा कि जनसभा तक पहुंचने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग की अलग से ही व्यवस्था की गई है। जिसके तहत साहिबाबाद रैपिड-एक्स स्टेशन गेट नंबर-1 के पीछे रोडवेज फिलिंग स्टेशन में ही रैपिड-एक्स अधिकारियों और कर्मचारी के वाहनों के लिए पूरी तरह से पार्किंग बनाई गई है।सभी जनप्रतिनिधियों के वहां जनसभा के आगे मेट्रो स्वीट गिल्ट्स अपार्टमेंट में बनी पार्किंग के अंदर ही वाहन पार्क कराए जाएंगे। गाजियाबाद शहर को जाने वाली कारे और दुपहिया वाहन कृष्ण अपार्टमेंट के पास और अमेठी स्कूल की पार्किंग में ही पार्क कराए जाएंगे। लोनी बागपत सीमापुरी गेट की ओर से आ रही बसें रोडवेज वर्कशॉप में और हल्के वाहन टाटा सर्विस स्टेशन में ही पार्क करा दिया जायेगे। इसके अलावा मोदीनगर राज नगर एक्सटेंशन हापुड़ बुलंदशहर नोएडा की ओर से आ रही सभी बसें वसुंधरा पुलिस चौकी के सामने क्राउन पैलेस वह ही हल्के वाहन इंदिरापुरम थाने के सामने ही पार्क कर दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here