Thursday, May 16, 2024

आख़िर क्या होती है यह Dry ICE? जो कि गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर समझ खा गए कुछ लोग, उनके मुंह से निकलने लगा खून?

- Advertisement -

AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते हैं आज कल घर से बाहर रेस्टोरेंट्स और फूड कोर्ट में खाने का चलन काफ़ी ज्यादा बढ़ गया है लेकिन सोचिए कि अगर आपकों कोई चीज माउथ फ्रेशनर के नाम पर दे दी जाए और उसे खाने पर आपके मुंह से खून आने के साथ आपकी तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो जाए कि आपकों अस्पातल में भर्ती करना पड़े। तो यह सुनना काफी ज्यादा अजीब है लेकिन ऐसा ही हुआ है। गुरुग्राम के एक बड़े रेस्टोरेंट में 5 लोंगों ने साथ में डिनर करने के बाद माउथ फ्रेशनर के नाम पर कुछ ऐसा खा लिया जिससे कि उनकी तबीयत इतनी ज्यादा बिगड़ गई। कि इसको लेकर पुलिस भी मौके पर बुलानी पड़ी और इसको लेकर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा भी कर दिया है जिसने सभी को काफ़ी ज्यादा हैरान कर दिया है।

इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को गुरुग्राम के एक रेस्तरां में कुछ लोगो द्वारा माउथ फ्रेशनर बताई गई एक दवा धोखे में खा लेने से पांच लोग गंभीर तौर पर बीमार पड़ गए जिन्हें वहां पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक वहा पर एक वेटर ने गलती से उन्हें माउथ फ्रेशनर के धोखे में ड्राई आइस दे दी थी।

होटल के वेटर ने खिला दी ड्राई आइस

इस पूरे मामले में शिकायत करने वाले उस पीड़ित ग्रुप के अंकित ने कहा कि जब उनके खाना खत्म हो गया उसके बाद, होटल के एक वेटर ने उन्हें माउथ फ्रेशनर की पेशकश की थी। आगे उन्होंने बताया कि इसे खाने पर उन्हें अपने मुंह में काफ़ी जलन महसूस होने लगी थी। इसके मुंह से काफ़ी खून भी आने लगा था। अंकित ने कहा कि उन्होंने तो यह माउथ फ्रेशनर नहीं खाया था। उन्होंने कहा कि अपने साथियों की स्थिति को इस तरह से बिगड़ते देख हमने पूछा कि आख़िर क्या खिलाया है तो वेटर ने एक खुला हुआ पॉलिथीन पैकेट दिखाया, जिसे मैंने तुरंत अपने कब्जे में ले लिया।इस केस में अब यह सामने आया कि पांच लोगों का एक ग्रुप था जिसमें नेहा सबरवाल, मनिका गोयनका, प्रितिका रुस्तगी, दीपक अरोडा और हिमानी शामिल थे, रात को करीब साढ़े नौ बजे सेक्टर 90 के लाफोर्सस्टा कैफे में मिलकर खाना खा रहे थे। उन्हें माउथ फ्रेशनर के धोखे में ड्राइ आइस खिला दी गई।

इस पूरे मामले में क्या बोले रेस्तरां के मैनेजर?

इसके बाद अंकित ने ही पुलिस को फोन किया और अपने दोस्तों को लेकर सेक्टर 90 के आरवी अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की। इसके बाद जब फॉरेंसिंग जांच की गई तो सामने यह आया कि सच में वेटर ने माउथ फ्रेशनर के बजाए उन्हें ड्राई आइस के ही कुछ पीस दे दिए थे, जो कि उनके लिए पूरी तरह से जानलेवा साबित हुई। वहीं इस रेस्तरां के मैनेजर गगन ने बताया कि यह घटना वेटर की बहुत बड़ी लापरवाही के कारण हुई है, पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

जान ले आख़िर क्या होती है ड्राई आइस?

अब यहां पर सवाल यह उठता है कि आखिर ये ड्राई आइस होती क्या होता है, तो चलिए अब हम आपको इसके बारे में भी बता देंते हैं। बता दें कि यह ड्राई आइस एक तरह से कार्बन डाई ऑक्साइड का ही ठोस रूप होता है। और यह बेहद ही ठंडी होती है। अगर घर वाली नॉर्मल बर्फ की हम बात करें तो उसका तापमान माइनस 2-3 होता है, लेकिन इसकी सतह का तापमान भी माइनस 80 डिग्री तक होता है, जो कि इसे और भी खतरनाक बना देता है।इसके अलावा इसमें यह भी बता दें कि ड्राई आइस आम बर्फ की तरह ही पिघलती भी नहीं है। इसे छूने से भी मना किया जाता है। और अगर यह ज्यादा टंप्रेचर वाले इलाकों में रखी जाती है तो फिर इसको पिघलकर पानी बनने की बजाय धुआं बनकर उड़ने लगती है और यह गैस में परिवर्तित हो जाती है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Heavy Rainfall in India, Various cities like Delhi, Gurgaon suffers waterlogging 1600 foot asteroid rushing towards earth nasa warns another 1500 foot giant also on way Best Drinks to reduce Belly Fat