Saturday, May 18, 2024

जल्द गंगा एक्सप्रेसवे पर 2024 तक कर सकते हैं सफर, इन गांवों का बदलेगा भाग्य आइये जानते है

- Advertisement -

Ainnews1: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज से मेरठ के बीच 594 किलोमीटर का सफर लोग अब जल्द ही आसानी से पूरा कर पाएंगे. इसके लिए मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे जल्द बनाया जा रहा है. एक्सप्रेस वे के लिए जमीन खरीदने का काम अधिकतर पूरा हो चुका है और निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है. एस प्रोजेक्ट को जल्दी पूरा करने के लिए सरकार ने 695 करोड़ 34 लाख रुपये की व्यवस्था पहले ही की है. गंगा एक्सप्रेसवे एक ग्रीनफील्ड परियोजना है. इसे छह लेन का बेहद सुन्दर गलियारा बनाने की योजना है. जिसे जरूरत पड़ने पर 8 लेन तक भी बढ़ाया जा सकेगा. परियोजना की कुल लंबाई 594 किमी होगी.देखते है एक्सप्रेसवे किन जिलों को करेगा कवर
गंगा एक्सप्रेसवे सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना मानी जा रही है. गंगा एक्सप्रेसवे का पहला चरण मेरठ जिले के बिजौली गांव को प्रयागराज जिले के जुदापुर दांडू गांव से जोड़ेगा है. उम्मीद है कि यह परियोजना वर्ष 2024 तक पूरी हो सकती है गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के कई जिलों से होकर गुजरेगा. जिसमें मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रयागराज और प्रतापगढ़ शामिल है.एक्सप्रेसवे पर वासुसेना के विमानों की होगी आपातकालीन लैंडिंग के लिये भी तैयार रहेगा बताते चले इस एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर में वायुसेना के विमानों की आपातकालीन लैंडिंग होगी. इसके लिए हवाई पट्टी भी बनना प्रस्तावित की है. एक्सप्रेसवे के लिए आस-पास के किसानों से करीब 3300 बीघे अभी तक जमीन खरीद ली गई है. जिसे जिला प्रशासन ने यूपीडा को उपलब्ध करा दिया है. फिलहाल 300 बीघे और जमीन देने की प्रक्रिया चल रही है. एक्सप्रेस वे का बजट लगभग आने के बाद जल्द ही काम शुरु होगा और गंगा एक्सप्रेस वे का लोग जल्द लाभ उठा सकेंगे.मेरठ से होकर प्रयागराज तक पहुंचेगा यह एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे लगभग 594 किलोमीटर लंबा होगा और वो मेरठ से होते हुऐ प्रयागराज तक पहुंचेगा. एक्सप्रेसवे रायबरेली जिले की चार तहसीलों जिसमें डलमऊ, ऊंचाहार, लालगंज और सलोन से गुजरेगा. किसानों से जमीन खरीद कर जिला प्रशासन ने अब उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) उपलब्ध करा दिया है. एक्सप्रेस वे का काम थोड़ा बहुत शुरू भी कर दिया गया है. बाकी काम जल्द पूरा करने के लिए सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे को 695 करोड़ के बजट का व्यवस्था भी किया है.रायबरेली के इन गांवों से निकलेगा गंगा एक्सप्रेसवे
रायबरेली की सलोन तहसील के मीरजहांपुर, कमालापुर, कोडरी,डोमपुर,लालगंज तहसील क्षेत्र के रमुवापुर दुबाई, सेमरी, चकगजराज, चकशेरशाह, लच्छीपुर, श्यामपुर, हरीपुर निहस्था, निहस्था खास, फतेह सराय, सूरजपुर,सातनपुर, रानीपुर, उगाभाद, चांदा, यूसुफपुर, डलमऊ तहसील के ऐहार, सुल्तानपुर जाला, देवगांव, रामपुर मजरे ऐहार, उमरामऊ, लोदीपुर उतरावां, जगतपुर कोटहा, , अदीलाबाद, तेरुखा,रौसी,हींगामऊ, कठगर, रसूलपुर गहरवारी, बलीपुर, कुंवरमऊ पकरी, , उबरनी, थुलरई, मेल्थुआ, इस्माइलमऊ, चूली, सुल्तानपुर जनौली, मलपुर,अलावलपुर, बेहीखोर, ऊंचाहार तहसील के शेरंदाजपुर, जलालपुर बेही, चिचौली, धोबहा, जगतपुर, लक्ष्मणगंज, बछयापुर, मरहामऊ, , जिंगना, टांघन,रसूलपुर,गोबर्धनपुर, रामगढ़ टिकरिया, रोझइया भीखमशाह, इटौरा बुजुर्ग, सलारपुर, मिर्जापुर ऐहारी, डिडौली, सुमेरबाग, उमरण, कमालपुर, समसपुर पतौन आदि गांवों से एक्सप्रेसवे निकलेगा.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Heavy Rainfall in India, Various cities like Delhi, Gurgaon suffers waterlogging 1600 foot asteroid rushing towards earth nasa warns another 1500 foot giant also on way Best Drinks to reduce Belly Fat